अहमदाबाद विमान दुर्घटना में किसान के बेटे और एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एअर इंडिया का विमान 230 यात्रियों और 12 क्रू सदस्यों को लेकर बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बी जे मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के एक किसान का बेटा आर्यन राजपूत डॉक्टर बनने की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 वर्षीय आर्यन की मौत हो गई।

आर्यन राजपूत उन लोगों में शामिल था, जिनकी मौत बी जे मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल के परिसर में हुई, जब लंदन जाने वाला बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने पीटीआई- को बताया कि आर्यन का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर रात ग्वालियर पहुंचेगा। जिग्सावली गांव के रहने वाला आर्यन राजपूत अहमदाबाद के कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था और कॉलेज के छात्रावास में रहता था।

जिग्सावली गांव के सरपंच पंकज राजपूत ने बताया कि उनके पिता रमेश सिंह राजपूत किसान हैं। उन्होंने बताया कि आर्यन 31 मई को घर जाने के बाद हाल ही में छात्रावास लौटा था।

एअर इंडिया का विमान 230 यात्रियों और 12 क्रू सदस्यों को लेकर बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बी जे मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

आर्यन के चचेरे भाई भीखम ने बताया कि वह हॉस्टल के डाइनिंग एरिया में खाना खा रहा था, तभी विमान नीचे आ गिरा। उन्होंने कहा, उसके एक दोस्त ने हमें इस घटना की जानकारी दी। हमने उसके माता-पिता को बताया है कि वह घायल हो गया है। परिवार गहरे सदमे में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़