किसानों ने कहा कर्ज माफी नहीं तो गांव में न घुसे मंत्री तुलसी सिलावट

minister Tulsi Silvata
दिनेश शुक्ल । Jul 7 2020 8:21PM

मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने इस दौरान एक बुजुर्ग से यह प्रश्न किया तो उन्होनें उनके वोट को बेंचने वाले को फिर से वोट न देने की बात कही और युवाओं को भी कहा कि वह ऐसे व्यक्ति को वोट न दे क्योंकि यह आम जनता के साथ अन्याय है।

भोपाल। सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट के विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने कहा है कि मंत्री जभी गाँव में घुसे जब वह दो लाख तक का किसानों का कर्ज माफ करवा दे। यह बात किसानों ने कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सामने मंगलवार को कही। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी मंगलवार को सांवेर विधानसभा की जनता के बीच पहुँचे थे। जहाँ उन्होनें जनता से आगामी विधानसभा के उप चुनाव को लेकर चर्चा की और लोगों की राय जानी। इस दौरान जीतू पटवारी ने लोगों से पूछा कि आपकी विधानसभा में फिर से चुनाव होने वाला है। जिसको आपने अपने वोट से चुनकर भेजा था वह पैसों की लालच में बिक गया, क्या उसे फिर से आप लोग वोट दोगे। जिस पर सांवेर की जनता ने एक मत से ऐसे व्यक्ति को चुनाव में वोट न देने की बात कही। मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने इस दौरान एक बुजुर्ग से यह प्रश्न किया तो उन्होनें उनके वोट को बेंचने वाले को फिर से वोट न देने की बात कही और युवाओं को भी कहा कि वह ऐसे व्यक्ति को वोट न दे क्योंकि यह आम जनता के साथ अन्याय है। 

इसे भी पढ़ें: उपासना शर्मा ने पूछा सिंधिया समर्थक मंत्री से सवाल तो मचा बवाल

इस दौरान पूर्व मंत्री ग्रामीण किसानों के बीच भी पहुँचे और कमलनाथ सरकार के दो लाख तक के कर्जमाफी की बात को दोहराते हुए वर्तमान सरकार में मंत्री तुलसीराम सिलावट से कर्जमाफी करने का दवाब डालने की बात कही। इस दौरान जीतू पटवारी ने पूछा कि अगर मंत्री तुलसीराम सिलावट उप चुनाव से पहले कर्जमाफी नहीं करवाते तो क्या आप लोग उन्हें गाँव में घुसने देगें जिस पर ग्रामीण किसानों ने मंत्री तुलसीराम सिलावट को गाँव में न घुसने देने की बात कही। युवाओ के बीच बीच पहुँचे जीतू पटवारी ने कहा कि मंत्री तुलसी सिलावट जब भी मुंह खोलते है हमेशा झूठ ही बोलते है। जिस पर स्थानीय बोली में युवाओं ने इसे चुनावी नारे के रूप में पूर्व मंत्री के साथ बोला और नारे लगाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़