उपासना शर्मा ने पूछा सिंधिया समर्थक मंत्री से सवाल तो मचा बवाल

Upasana Sharma
दिनेश शुक्ल । Jul 7 2020 1:42PM

सोशल मीडिया पर मंत्री समर्थक अब मास कॉम की छात्रा उपासना शर्मा पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे है। जिसकी शिकायत छात्रा ने थाने में की है। दरआसल इंदौर की रहने वाली उपासना शर्मा ने अपनी कालोनी में आए मंत्री तुलसी सिलावट से सवाल किया था

इंदौर। इंदौर की रहने वाली एक छात्रा को कांग्रेस से बीजेपी में आए सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट से पूछा गया सवाल राजनीतिक मुद्दा बन गया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर मंत्री समर्थक अब मास कॉम की छात्रा उपासना शर्मा पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे है। जिसकी शिकायत छात्रा ने थाने में की है। दरआसल इंदौर की रहने वाली उपासना शर्मा ने अपनी कालोनी में आए मंत्री तुलसी सिलावट से सवाल किया था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया  जो कि पहले कांग्रेस में थे, उस वक्त वह ट्वीट कर कहते थे कि किसानों का कर्जा माफ हो गया है। बीजेपी में आने के बाद वह कह रहे हैं कि किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है। वही इससे पहले सवाल में छात्रा उपासना शर्मा ने पूछा कि आपको कांग्रेस की सरकार गिराकर और बीजेपी में आकर कैसा लग रहा है। आप लोगों ने अच्छी भली सरकार को गिरा दी है, जो अच्छा काम कर रही थी।

 

इसे भी पढ़ें: यह केवल भाजपा की सरकार बनाए रखने का नहीं, लुटेरों को सबक सिखाने का चुनाव है

हालंकि मंत्री तुलसी सिलावट सवाल सुन कर असहज हो गए। लेकिन उन्होनें लड़की के सवाल के जवाब देते हुए कहा कि अच्छा महसूस हो रहा है, तभी तो सरकार गिराई है। वहीं, लड़की ने कहा है कि मैंने जब उनसे सवाल किया तो वह यहीं बोले कि टाइगर जिंदा है। मैं कहती हूं कि टाइगर जिंदा तो है लेकिन उसका जमीर मर गया है। उसके बाद आयोजकों ने उसे रोका, तो लड़की बोली कि मैं भी वोटर थी, ऐसे में सवाल पूछना मेरा हक है। लड़की ने सवाल पूछते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। वही वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थकों ने वीडियो में सवाल पूछने वाली उपासना शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक पोस्ट की है। जिसको लेकर मास कॉम की छात्रा उपासना शर्मा ने थाने में शिकायत की है। 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक मंत्रियों के विभाग आवंटन को लेकर फंसा पेंच, टली कैबिनेट की बैठक

इंदौर के वार्ड क्रमांक 36 स्थित स्पेस पार्क में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का रहवासियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ था जहाँ लड़की ने यह सवाल मंत्री तुलसी सिलावट से किए थे। वही इस पूरे मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है। जहाँ सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक मास कॉम की इस छात्रा को कांग्रेस की कार्यकर्ता बताते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पडी कर रहे है। तो वही दूसरी ओर कांग्रेस नेता इस पूरे मामले पर एक बेटी के अपमान की बात कह रहे है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया पर बेटी उपासना शर्मा के सवाल पूछने पर उसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है यह बीजेपी के चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करती है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़