सरकार को आपबीती सुनाएंगी किसानों की विधवाएं, तस्वीरों के साथ दिल्ली सीमा पर पहुंचीं

farmers

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसान संघ के नेताओं ने बताया कि वह 'एक परिवार से एक व्यक्ति' के आंदोलन में शामिल होने की नीति को अपना रहे हैं लेकिन लोग अपनी मर्जी से दिल्ली पहुंच रहे हैं।

नयी दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानून के खिलाफ 'दिल्ली चलो' अभियान पंजाब के किसानों के साथ-साथ गैर-किसानों को भी आकर्षित कर रहा है। बता दें कि किसानों का यह आंदोलन 20 दिनों से लगातार जारी है। वो भी ऐसे समय में जब प्रकृति करवट बदल रही है और शीतलहर चल रही है और तमाम किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं में डटे हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: किसानों ने नोएडा-दिल्ली मार्ग पर चिल्ला बॉर्डर को किया अवरुद्ध, पुलिस अधिकारी रास्ता खुलवाने का कर रहे प्रयास 

अंग्रेजी समाचार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, किसान संघ के नेताओं ने बताया कि वह 'एक परिवार से एक व्यक्ति' के आंदोलन में शामिल होने की नीति को अपना रहे हैं लेकिन लोग अपनी मर्जी से दिल्ली पहुंच रहे हैं।

तस्वीरों के साथ पहुंचीं किसानों की विधवाएं

किसानों के 'दिल्ली चलो' अभियान में शामिल होने के लिए कई विधवाएं अपने पतियों की तस्वीरें लेकर निकलीं। यह वो विधवाएं हैं जिनके पतियों के कृषि संबंधी समस्याओं की वजह से आत्महत्या की थी। विधवाओं के अतिरिक्त परिवार के कई अन्य सदस्य भी इस अभियान में शामिल होने के लिए टिकरी सीमा के लिए निकले।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला और तहसील इकाइयों को आत्महत्या करने वाले किसानों की लिस्ट तैयार करने का आदेश मिला है। इस लिस्ट में यह भी शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं कि किसानों ने आत्महत्या कब की थी, क्यों की थी और कैसे की थी। 

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, समिति बनाने के दिए संकेत 

इसके अतिरिक्त यह भी जानकारी मांगी गई है कि यदि किसान ने कर्ज की वजह से आत्महत्या की है तो फिर परिवारों पर कितना कर्ज है और उनके पास कितनी जमीन-जायदाद है इत्यादि...

कृषि संगठन बीकेयू एकता उर्गान के उपाध्यक्ष झंडा सिंह जेठुके ने कहा कि सरकारें पंजाब में किसानों की अलग तस्वीर दिखा रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और है। पीड़ित परिवार अपनी आपबीती सुनाएंगे और हम चाहते हैं कि उनकी आवाज को सुना जाए। किसान संगठनों का दावा है कि पंजाब में हर साल हजारों किसान आत्महत्या करते थे लेकिन अधिकतर मामले दर्ज नहीं होते हैं। वहीं, नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) डेटा बताता है कि पंजाब में चार साल में करीब 300 किसानों और खेतिहर मजदूरों ने आत्महत्या की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए किसान हरमुमकिन प्रयास करने में जुटे हुए हैं। वहीं, हर पांचवें दिन करीब 25 किसानों के एक समूह को बस या फिर वैन के जरिए दिल्ली भेजा जा रहा है और फिर यह लोग दिल्ली की सीमाओं पर एक हफ्ता काटने के बाद लौट जाते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़