J&K में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए फारूक अब्दुल्ला ने दिए एक करोड़ रुपए

Farooq Abdullah

नेशनल कान्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष और श्रीनगर के सांसद ने जम्मू-कश्मीर में कोविड​​-19 के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए आज अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की राशि दी।’’

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये का सहयोग दिया। नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष और श्रीनगर के सांसद ने जम्मू-कश्मीर में कोविड​​-19 के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए आज अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की राशि दी।’’ 

इसे भी पढ़ें: कोरोना पर बोले जावड़ेकर, प्रधानमंत्री उठाए गए कदमों की कर रहे हैं समीक्षा

उन्होंने कहा कि उक्त राशि में से 50 लाख रुपये एसकेआईएमएस, श्रीनगर के लिए जबकि 25 लाख रुपये मध्य कश्मीर के बडगाम और गांदरबल जिलों के लिए रखे गए हैं। अब्दुल्ला जिस श्रीनगर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं उसमें श्रीनगर , बडगाम और गांदरबल शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में Corona बना सुरक्षा बलों के लिए नई चुनौती  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़