इस्तीफे पर घमासान, रिहाई के बाद मंच से ये क्या बोल गए संजय, मोदी को...

Sanjay
ANI
अभिनय आकाश । Apr 4 2024 11:59AM

संजय सिंह ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि देश के तानाशाह को अगर मेरी आवाज़ सुनाई दे रही है तो सुने हम आम आदमी पार्टी वाले आंदोलन की कोख से निकलें हैं। हम तुम्हारी किसी बंदरघुड़की से डरने वाले नहीं हैं। कल से जब भी कोई पत्रकार या भाजपाई आपसे सवाल करे तो उनसे कहना पीएम के लिए भी समान कानून हैं। कल से देश के कई हिस्सों में मुक़दमे दर्ज हो जाये, मोहाली से लेकर तमिलनाडु, कलकत्ता तक तो मोदी जी को पूछताछ में शामिल होना पड़ेगा।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जेल से रिहा हो गए हैं। रिहाई के बाद जश्न का माहौल नजर आया। वहीं अरविंद केजरिवालबकी याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सांसद संजय सिंह जब जेल से रिहा हुए तो तिहाड़ के बाहर जबरदस्त नजारा देखने को मिला। जेल से बाहर आते ही बीजेपी पर हमलावर होते हुए संजय सिंह ने कहा कि हमारे नेता 100% ईमानदार हैं और उनको दबाने, डराने, झुकाने, लाठी चलाने, मुकदमें लिखने और जेल भेजने की कोशिशें बंद करो। वो पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ बाहर आएंगे। शायराना अंदाज में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी ने फांसी से पहले अपने भाई को कहा था: उन्हें ये फिक्र है, हरदम नया तर्जे जफ़ा(अत्याचार) क्या है हमें भी शौक है कि देखें सितम की इंतहा कहां है। आम आदमी पार्टी को अपना परिवार मानता हूं, तभी जेल से छूटने के बाद सीधा अपने परिवार से मिलने की जगह अरविंद केजरीवाल जी के घर गया और मनीष सिसोदिया जी के घर भी।

इसे भी पढ़ें: Kejriwal को लेकर क्या है मोदी का प्लान? Sanjay Singh के बेल में छिपा है राज! तिहाड़ से बाहर आने के बाद अब क्या होगा

संजय सिंह ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि देश के तानाशाह को अगर मेरी आवाज़ सुनाई दे रही है तो सुने हम आम आदमी पार्टी वाले आंदोलन की कोख से निकलें हैं। हम तुम्हारी किसी बंदरघुड़की से डरने वाले नहीं हैं। कल से जब भी कोई पत्रकार या भाजपाई आपसे सवाल करे तो उनसे कहना पीएम के लिए भी समान कानून हैं। कल से देश के कई हिस्सों में मुक़दमे दर्ज हो जाये, मोहाली से लेकर तमिलनाडु, कलकत्ता तक तो मोदी जी को पूछताछ में शामिल होना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Sanjay Singh के खिलाफ ED के वकीलों की सूची में बांसुरी स्वराज नाम, AAP ने कहा- पहले ही कहा था बीजेपी-ईडी...

भाजपाई जब भ्रष्टाचार पर बोलते हैं तो ऐसा लगता है ओसामा बिन लादेन अहिंसा पर उपदेश दे रहा है। मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचारियों को छोडूंगा नहीं, जो-जो भ्रष्टाचारी हैं सबको बीजेपी में शामिल करूंगा। मैं इस पूरी लड़ाई में दिल की गहराइयों से धन्यवाद करना चाहूंगा अभिषेक मनु सिंघवी जी का जिन्होंने अपने बेबाक तर्कों से अदालत के सामने सच लाने का काम किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़