Gonda के सांसद के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन में प्राथमिकी दर्ज

Gonda MP
X/ @KVSinghMpGonda

गोंडा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भाजपा के प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा तीन अप्रैल को मसकनवा स्थित अपने फार्म हाउस पर सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लिये बिना कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था।

गोंडा (उत्तर प्रदेश) । गोंडा जिले के छपिया थाने में गोंडा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिले की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। गोंडा की जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि गोंडा संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी एवं सांसद कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा तीन अप्रैल को मसकनवा स्थित अपने फार्म हाउस पर सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लिये बिना कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था।

उनके अनुसार इस कार्यक्रम के छाया चित्र और वीडियो बाद में सोशल मीडिया अकाउंट ’फेसबुक’ पर डाले गये थे। शर्मा ने बताया कि ‘मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी)’ की निगरानी में इस प्रकरण के संज्ञान में आने पर मामले की जांच कराई गई, जिसमें कार्यक्रम आयोजन की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि इसके बाद छपिया थाने में आज गौरा विधानसभा क्षेत्र में निगरानी के लिए तैनात ‘फ्लाइंड स्क्वाड टीम (एफएसटी)’ के प्रभारी/पशुधन प्रसार अधिकारी दिनेश कुमार ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कराया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार बिना अनुमति रैली, जनसभा, रोड शो आदि करते हुए प्रचार-प्रसार करता है तो उसके खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कराया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़