शॉर्ट सर्किट की वजह से PM आवास परिसर में लगी आग, सभी सुरक्षित

fire-breaks-out-at-pm-modis-7-lok-kalyan-marg-residence

7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में आग लगी। आग की खबर मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। हालांकि आग कैसे लगी इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

नयी दिल्ली। 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में आग लगी। आग की खबर मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। हालांकि आग पर काबू पाया जा चुका है। इस पूरे मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय का ट्वीट भी सामने आ गया है। पीएमओ द्वारा जारी किए बयान में बताया गया कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है।

पीएमओ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के कारण बंगला नंबर 9 में आग लग गई। यह प्रधानमंत्री आवास या कार्यालय परिसर नहीं है, लेकिन एसपीजी रिसेप्शन का हिस्सा है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आपको बता दें कि आग लगने की खबर के तुरंत बाद ही पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग की सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़