नोएडा में कार गैराज में लगी आग, आठ कारें जलकर खाक

Fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि वहां रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की आठ गाड़ियों की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित एक कार गैराज में बीती रात आग लग गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की आठ गाड़ियों की मदद से उसपर काबू पाया गया। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि विपुल मोटर्स नामक गैराज में मारुति कंपनी की गाड़ियों की सर्विस और मरम्मत होती हैं। उन्होंने बताया कि रात डेढ़ बजे के आसपास गैराज में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई और वहां खड़ीं आठ कारें पूरी तरह से जल गई।

अधिकारी ने बताया कि वहां रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की आठ गाड़ियों की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़