Delhi Budh Vihar Fire | दिल्ली के बुध विहार में कई झुग्गियों में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

Delhi Budh Vihar Fire
ANI
रेनू तिवारी । May 31 2025 10:41AM

दिल्ली के बुध विहार फेज-दो में शनिवार तड़के कूड़े के ढेर में आग लग गई जो आसपास की कई झुग्गियों में फैल गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दिल्ली के बुध विहार फेज-दो में शनिवार तड़के कूड़े के ढेर में आग लग गई जो आसपास की कई झुग्गियों में फैल गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे ‘संडे बाजार’ रोड पर आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘आग की सूचना मिलने पर हमने दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजीं। शुरुआत में आग कचरे तक ही सीमित थी जो तेजी से आसपास की 10 से 12 झुग्गियों में फैल गई।’’ अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka में बारिश का कोहराम! रिकॉर्ड तोड़ बारिश से 67 लोगों की मौत, 19 लाख से अधिक लोगों की जान खतरे में: रिपोर्ट

इस सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा इलाके में मोती राम रोड पर स्थित ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा कि उन्हें रविवार सुबह ई-चार्जिंग स्टेशन से आग लगने की सूचना मिली।

इसे भी पढ़ें: Hardoi Accident | उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय बच्चे समेत पांच लोगों की मौत: पुलिस

आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल गाड़ियां भेजी गईं। घटनास्थल से दो जले हुए शव बरामद किए गए और चार घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। लगभग 400 वर्ग गज के टिन शेड के नीचे बना चार्जिंग स्टेशन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़