ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निशमन कर्मी के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा: जैन

जैन ने कुमार के परिजनों से मुलाकात करने के बाद मुआवजे की घोषणा की। जैन ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रवीण कुमार दिल्ली अग्निशमन सेवा के नायक हैं। हम दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़े हैं।
नयी दिल्ली| दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ‘बहादुर अग्निशमन कर्मी’ प्रवीण कुमार के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देगी जिनकी ड्यूटी करते हुए आग में झुलसने के बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।
एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। नरेला औद्योगिक क्षेत्र में नौ अक्टूबर को आग बुझाने के काम में कुमार झुलस गए थे और बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई।
जैन ने कुमार के परिजनों से मुलाकात करने के बाद मुआवजे की घोषणा की। जैन ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रवीण कुमार दिल्ली अग्निशमन सेवा के नायक हैं। हम दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़े हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली वासियों को अयोध्या के मुफ्त दर्शन कराएगी केजरीवाल सरकार
अन्य न्यूज़











