इंदौर के मैकेनिक नगर के गैराज में लगी आग, चार बसें जलकर खाक

Fire in garage
दिनेश शुक्ल । Mar 13 2021 6:31PM

आग देख वह तत्काल झोपड़ी से बाहर निकला और आसपास के लोगों सहित मालिक को कॉल कर सूचना दी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गैराज में आग लगी होगी। हालांकि पुलिस आगजनी की घटना की जांच कर रही है।

इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के भमोरी स्थित आदर्श मैकेनिक नगर में देर रात एक गैरेज में भीषण आग लग गई। अचानक लगी आग से चार बसें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। आग ने पास के एक गैरेज को भी चपेट में ले लिया और पास में ही खड़ी एक कार भी आग की चपेट में आ गई। आग में जली सभी बसें अलग-अलग लोगों की हैं, जो रिपेयरिंग के लिए गैरेज पर लाई गई थीं।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बदला मौसम, भोपाल सहित कई जिलों में जोरदार बारिश गिरे ओले

दमकल सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रात करीब ढाई बजे सूचना मिली थी कि बड़ी भमोरी इलाके के आदर्श मैकेनिक नगर में आग लगी है। दमकल की टीम दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची तो यहां एक गैरेज में आग लगी थी, जिसने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग को काबू में करने के लिए टीम ने चारों ओर से पानी की बौछार शुरू की जिसमें करीब 50 हजार लीटर पानी डालकर आग को धीरे-धीरे काबू में किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल में हुनर हाट का हुआ उदघाटन, शिवराज बोले हुनरमंदों का शहर, हुनर की कद्र करना जानता है

बताया जा रहा है गैराज में बसों को ठीक करने का काम किया जाता है। घटना वाली रात यहां पर चार बसें सुधरने के लिए आई थीं। लेकिन रात में अचानक गैराज में आग लग गई। गैरेज से लगकर ही चौकीदार की झोपड़ी है, जिसमें वह घटना के समय आराम कर रहा था। आग देख वह तत्काल झोपड़ी से बाहर निकला और आसपास के लोगों सहित मालिक को कॉल कर सूचना दी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गैराज में आग लगी होगी। हालांकि पुलिस आगजनी की घटना की जांच कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़