दिल्ली में फायर सर्विस ने कुत्ते को बचाने के लिए की खास मशक्कत, Shikhar Dhawan ने जताया धन्यवाद

Shikhar Dhawan
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों को फंसे हुए कुत्ते को निकालने के लिए तत्परता से काम करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को सड़क पर ड्रिलिंग करते हुए, संकटग्रस्त जानवर तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाने के लिए सावधानीपूर्वक पत्थरों को हटाते हुए दिखाया गया है।

इन दिनों रोड रेज के कई मामले सामने आते है। गाड़ी पर जरा सी खरोंच लगने पर लोग एक दूसरे को मारने पर उतारू हो जाते है। कई बार देखा जाता है कि जरुरत पड़ने पर भी लोग दूसरे की मदद के लिए रुकने का नाम नहीं लेते और अपनी ही लय में चलते जाते है। हालांकि भागदौड़ भरी इस जिंदगी में कुछ मामले ऐसे भी देखने को मिलते हैं जिससे ये साबित होता है कि इंसानियत आज के समय में भी जिंदा है।

ऐसा ही कुछ मामला दिल्ली में देखने को मिला है, जिसका जिक्र खुद क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन ने भी किया है। हाल ही में उन्होंने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा ने दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में एक नाले के अंदर फंसे आवारा कुत्ते को बचाने के लिए करुणा और समर्पण का भावपूर्ण प्रदर्शन किया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के इस व्यवहार से साफ जाहिर हो गया है कि कोई भी परेशानी में क्यों ना हो चाहे व्यक्ति या कुत्ता, विभाग उनकी जान बचाने के लिए पुरजोर कोशिश जरूर करेगा।

दरअसल एक क्षतिग्रस्त मैनहोल के जरिए सीवर में एक कुत्ता गिर गया था और तीन दिनों तक यहां फंसा रहा था। इस दौरान कुत्ते ने मदद की गुहार काफी की मगर किसी तक उसी चीख सुनाई नहीं दी। मगर जिस तरह से अग्निशमन सेवा ने कुत्ते की जान बचाने के लिए काम किया है उसकी क्रिकेटर शिखर धवन ने टीम की सराहना की। शिखर धवन ने उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। बचाव अभियान की जानकारी सीमांता वी. महंता ने इंस्टाग्राम पर साझा की।

इसमें दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों को फंसे हुए कुत्ते को निकालने के लिए तत्परता से काम करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को सड़क पर ड्रिलिंग करते हुए, संकटग्रस्त जानवर तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाने के लिए सावधानीपूर्वक पत्थरों को हटाते हुए दिखाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में कुत्ते की आवाज के जरिए ही अधिकारियों को बचाव करने में काफी मदद मिली थी। सटीकता और देखभाल के साथ अग्निशमन सेवा टीम यह सुनिश्चित करती है कि कुत्ते को बचाने के लिए रास्ता इतना बड़ा हो कि कोई बचावकर्मी उसमें प्रवेश कर सके और कुत्ते को सकुशल बाहर निकाला जा सके।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। लोग इस कुत्ते को बचाने के लिए अधिकारियों द्वारा लिए गए कदमों की जमकर तारीफ कर रहे है। अधिकारियों के साहस और जज्बे को भी लोगों ने सलाम किया है। हालाँकि कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि आगे की दुर्घटनाओं से बचने के लिए खोदे गए गड्ढे को तुरंत भरना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़