पहले की पत्नी की हत्या, फिर खुद करी खुदकुशी, पुलिस कर रही है जांच

Murder in jabalpur
Suyash Bhatt । Nov 3 2021 3:50PM

शुरुआती जांच में सामने आया है कि पुन्नू साइको टाइप था। वहीं उसे कान से कम सुनाई पड़ता था। वह इसे लेकर अक्सर पत्नी से लड़ता था कि उसका इलाज नहीं करा रही है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के ददरगवां गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की रात को सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। जिसके बाद खुद भी खेत में जाकर फंदे से झूल गया।  जब परिवार को इस घटना के बारे में पता चला तो पुलिस को सूचित किया गया। तब पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव में मिली हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस, भीतरघात करने वाले नेताओं पर गिरेगी गाज 

आपको बता दें कि पन्नू सिंह  और उनकी पत्नी मंगीबाई के बीच 2 नवंबर की रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।  पुन्नू सिंह ने इस वारदात को अंजाम दे रहा था तब उनकी बहू और बेटी घर में अंदर ही सो रहे थे। लेकिन दोनों में से किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं लगी। 

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को 3-1 से दी शिकस्त, धनतेरस पर हुई विजयी घोषणा 

इस मामले की जांच कर रहीं जबलपुर DSP ने कहा है कि, शुरुआती जांच में सामने आया है कि पुन्नू साइको टाइप था। वहीं उसे कान से कम सुनाई पड़ता था। वह इसे लेकर अक्सर पत्नी से लड़ता था कि उसका इलाज नहीं करा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़