"पहले पीड़ितों का दर्द सुनेंगे, फिर रिपोर्ट देंगे", करूर भगदड़ पर अनुराग ठाकुर का बयान

Anurag Thakur
ANI
अंकित सिंह । Sep 30 2025 12:29PM

भाजपा-एनडीए प्रतिनिधिमंडल के करूर दौरे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनका दल सबसे पहले भगदड़ पीड़ितों के परिवारों की बात सुनेगा, फिर अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेकर एक रिपोर्ट सौंपेगा। इस आठ सदस्यीय दल का गठन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु में विजय की रैली के दौरान हुई दुखद भगदड़ की परिस्थितियों की जांच और प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए किया है, जिसमें 41 लोगों की जान गई थी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु के करूर का दौरा करने वाला भाजपा-एनडीए नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पहले उन लोगों के विचार सुनेगा जिन्होंने भगदड़ में अपने परिजनों को खोया है, उसके बाद अधिकारियों से प्रतिक्रिया एकत्र करेगा और इस दुखद घटना के बारे में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। भाजपा-एनडीए प्रतिनिधिमंडल में शामिल ठाकुर ने एएनआई को बताया कि पहले हम उन लोगों के विचार सुनेंगे जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, स्थानीय लोगों और अधिकारियों से बात करेंगे, प्रतिक्रिया लेंगे और फिर हम अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।"

इसे भी पढ़ें: Karur Stampede | करूर भगदड़ में अफवाहें फैलाने के आरोप में तमिल यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड गिरफ्तार

करूर का दौरा करने वाले आठ सदस्यीय एनडीए-भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कोयंबटूर पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल 27 सितंबर की भगदड़ की परिस्थितियों की जाँच करेगा, प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेगा और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है, जिसमें भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या, ब्रज लाल, अपराजिता सारंगी, रेखा शर्मा, शिवसेना से श्रीकांत शिंदे और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से पुट्टा महेश कुमार शामिल हैं। भाजपा सांसद हेमा मालिनी इस समिति की संयोजक हैं।

इस बीच, करूर सिटी पुलिस ने तमिलगा वेट्री कझगम (टीवीके) के करूर पश्चिम जिला सचिव मथियाझागन को पार्टी प्रमुख विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ के सिलसिले में गिरफ्तार किया है, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई, एडीजीपी डेविडसन देवसिरवथम ने एएनआई को बताया। पुलिस ने करूर शहर के पदाधिकारी पौन राज को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने रैली के लिए झंडे और फ्लेक्स बैनर की व्यवस्था की थी। एडीजीपी ने फोन पर बताया कि पौन राज को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उसने टीवीके पदाधिकारी मथियाझागन को आश्रय दिया था।

इसे भी पढ़ें: अभिनेता-राजनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत, एक्टर के चेन्नई आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी

चेन्नई पुलिस के अनुसार, इस घटना के सिलसिले में यूट्यूबर और पत्रकार फेलिक्स गेराल्ड को भी गिरफ्तार किया गया है। यह घटना तब हुई जब करूर में विजय की रैली में भारी भीड़ कथित तौर पर अराजक हो गई, जिससे भीड़ में दहशत फैल गई। कई लोग बेहोश हो गए, जिन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया। शनिवार को हुई इस दुखद भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है, जिनमें 18 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन और तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नैनार नागेंथ्रन ने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़