मध्य प्रदेश विधानसभा का पाँच दिवसीय मानसून सत्र 20 से 24 जुलाई 2020 तक

विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह ने बताया कि पाँच दिवसीय सत्र के दौरान सदन की कुल पाँच बैठके आयोजित की जाएगी।
भोपाल। मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का पाँच दिवसीय सत्र 20 जुलाई 2020 से 24 जुलाई 2020 तक आहुत किया गया है। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह ने बताया कि पाँच दिवसीय सत्र के दौरान सदन की कुल पाँच बैठके आयोजित की जाएगी। जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएगें।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के लीवर और किडनी में सुधार
पन्द्रहवीं विधानसभा के इस सप्तम सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 24 जून 2020 तथा अशासकीय संकल्पों की सूचानाएं 09 जुलाई 2020 तक प्राप्त की जाएगीं। जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण तथा नियम 267 के आधीन दी जाने वाली अधिसूनचाएं विधानसभा सचिवालय में 14 जुलाई तक प्राप्त की जाएगी।
अन्य न्यूज़












