हिरासत में 4 महीने तक रखे जाने के बाद 5 कश्मीरी नेता रिहा, जानें उनका नाम

five-kashmiri-political-leaders-released-after-four-months-of-detention
[email protected] । Dec 30 2019 6:38PM

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 5 अगस्त के बाद से हिरासत में रखे गए 5 राजनीतिक नेताओं को सोमवार को रिहा कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि ये पांचों नेता नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के हैं, जिन्हें एहतियाती हिरासत में रखा गया था। उन्हें रिहा कर दिया गया है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पांच अगस्त के बाद से हिरासत में रखे गए पांच राजनीतिक नेताओं को सोमवार को रिहा कर दिया।अधिकारियों ने बताया कि ये पांचों नेता नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीडीपी के हैं, जिन्हें एहतियाती हिरासत में रखा गया था। उन्हें रिहा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन नेताओं में नेकां के इशफाक जब्बर और गुलाम नबी भट तथा पीडीपी के बशीर मीर और यासिर रेशी शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: शशि थरूर को पत्र लिखकर बोले फारूक अब्दुल्ला, हम अपराधी नहीं हैं

रेशी पीडीपी के बागी नेता मानी जाती हैं जिन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ बगावत कर दी थी। नये केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने 25 नवंबर को दो नेताओं- पीडीपी के दिलावर मीर और डेमोक्रेटिक पार्टी नेशनलिस्ट के गुलाम हसन मीर-को रिहा किया था। गौरतलब है कि पांच अगस्त को केंद्र ने जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने और इस राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की घोषणा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़