उत्तराखंड के टिहरी में बस के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

Tehri
ANI
अभिनय आकाश । Nov 24 2025 3:06PM

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के अधिकारियों के अनुसार, जिला नियंत्रण कक्ष ने सोमवार दोपहर एसडीआरएफ वाहिनी नियंत्रण कक्ष को दुर्घटना की सूचना दी, जिसमें बताया गया कि वाहन नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में सड़क से फिसल गया था। शुरुआत में बस में 30 से 35 लोगों के सवार होने का अनुमान लगाया गया था।

उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास सोमवार को लगभग 28 यात्रियों को ले जा रही एक बस के 70 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से पाँच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के अधिकारियों के अनुसार, जिला नियंत्रण कक्ष ने सोमवार दोपहर एसडीआरएफ वाहिनी नियंत्रण कक्ष को दुर्घटना की सूचना दी, जिसमें बताया गया कि वाहन नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में सड़क से फिसल गया था। शुरुआत में बस में 30 से 35 लोगों के सवार होने का अनुमान लगाया गया था।

इसे भी पढ़ें: हिन्दू एकता से भारत जिहादी हमलों पर विजय पायेगाः विश्व हिन्दू परिषद् अध्यक्ष आलोक कुमार

अलर्ट पर कार्रवाई करते हुए, एसडीआरएफ ने पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटी कॉलोनी और एसडीआरएफ कोर मुख्यालय से पाँच टीमों को घटनास्थल पर तैनात किया। एसडीआरएफ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पाँच लोगों की मौत की पुष्टि की है। अन्य सभी घायल यात्रियों को खाई से निकालकर इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में पहुँचाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए टॉप 6 डेस्टिनेशन, विंटर ट्रिप की बनेगी यादगार

अधिकारियों ने बताया कि बस में सवार यात्री कथित तौर पर राज्य के बाहर के थे। आगे की जानकारी का इंतज़ार है और जैसे ही यह प्राप्त होगी, इसकी प्रति अपडेट कर दी जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़