Agra Horrific Accident | आगरा में बेकाबू कार ने 5 पैदल यात्रियों को कुचला, सभी की मौके पर मौत, ड्राइवर के नशे में होने की आशंका

Agra Horrific Accident
ANI
रेनू तिवारी । Oct 25 2025 9:15AM

आगरा में न्यू आगरा थाना क्षेत्र में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पहले डिवाइडर को टक्कर मारी और फिर कई पैदल यात्रियों को कुचलते हुए पलट गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है तथा नशे की स्थिति या लापरवाही से गाड़ी चलाने के एंगल से मामले की विस्तृत जांच कर रही है, जिससे क्षेत्र में सड़क सुरक्षा पर चिंताएं बढ़ गई हैं।

उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस आयुक्तालय के न्यू आगरा थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने शुक्रवार रात कई लोगों को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस केएक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज़ रफ़्तार से चल रही थी, एक डिवाइडर से टकराई और फिर पास खड़े लोगों को कुचलते हुए पलट गई। कुल सात पैदल यात्री इसकी चपेट में आए। राहुल और गोलू बाल-बाल बच गए और उनका इलाज चल रहा है। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और गाड़ी ज़ब्त कर ली गई है। पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि क्या चालक नशे में था या उसने लापरवाही से गाड़ी चलाई थी।

इसे भी पढ़ें: भारत ने यूएन में पाकिस्तान को दी चेतावनी, PoK में मानवाधिकारों का उल्लंघन बंद करो, जम्मू-कश्मीर अविभाज्य है!

 

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शेष मणि उपाध्याय ने बताया कि यह हादसा थाना न्यू आगरा इलाके में केंद्रीय हिंदी संस्थान से आगे नगला बूढ़ी पर हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल पांच लोगों को सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बबली (33), भानु प्रताप (25), कमल (23), कृष्णा (20) और बंटेश (21) के रूप में हुई हैं। मृतकों में से भानु प्रताप एक निजी कंपनी के पार्सल डिलीवरी करने का काम करता था। 

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Sharda Corridor Project | आस्था और आधुनिकता का संगम, मुख्यमंत्री धामी ने शारदा कॉरिडोर का किया शुभारंभ।

 

 पुलिस ने बताया कि दो अन्य घायलों राहुल और गोलू का उपचार जारी है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। एसीपी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़