तिरंगा फहरायें और भेज दें तसवीरें प्रभासाक्षी पर

[email protected] । Aug 12 2016 12:02PM

आप चाहे सरकारी कार्यालय में कार्यरत हों या निजी कार्यालय में, 15 अगस्त पर अपने यहां होने वाले कार्यक्रमों की तसवीरें हमें उससे संबंधित जानकारी के साथ भेज सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर दिल्ली से लेकर देश के कोने-कोने में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किये जाते हैं, देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन होता है, खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जरूरतमंदों की मदद के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, पतंगें उड़ाई, काटी और लूटी जाती हैं। इस दिन हमारी आन बान और शान तिरंगा और तिरंगे के रंगों में रंगे भारतीय देश-विदेश में जिस प्रकार के राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत वातावरण का निर्माण करते हैं उसको हमने अपने पोर्टल पर विशेष स्थान देने का निर्णय लिया है।

आप चाहे सरकारी कार्यालय में कार्यरत हों या निजी कार्यालय में, 15 अगस्त पर अपने यहां होने वाले कार्यक्रमों की तसवीरें हमें उससे संबंधित जानकारी के साथ भेज सकते हैं। स्कूलों में, आवासीय सोसायटियों में तथा स्थानीय निकायों आदि की ओर से आयोजित किये जाने वाले समारोहों की तसवीरें भी हमें भेजी जा सकती हैं। यही नहीं आपने यदि अपने घर में ही तिरंगा लहराया है तो भी हमें तसवीर भेज सकते हैं।

तसवीरें [email protected] पर भेजी जा सकती हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़