भारत और पाकिस्तान के NSA के संपर्क में होने की बात पर आया विदेश सचिव का बयान, जानें क्या कहा?

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सिख समुदाय पर लक्षित हमला किया, पुंछ में एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया और सिख समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई, पुंछ में कुल 16 नागरिक मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के आपस में संपर्क में होने की खबरों से इनकार किया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि तनाव के बीच भारत-पाक एनएसए के संपर्क में होने की कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले आज सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि भारत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक तथा उनके उच्चायुक्तों के माध्यम से पाकिस्तान के संपर्क में है, जबकि दोनों देशों की सेनाएं पाकिस्तान की सीमा के भीतर किए गए हमलों को लेकर आमने-सामने की स्थिति में हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सारे डिप्लोमैटिक चैनल्स खुले हैं। हालांकि वे संकट की स्थिति के लिए हैं।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने सिख समुदाय को निशाना बनाया, गुरुद्वारे पर अटैक में गई 3 लोगों की जान
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सिख समुदाय पर लक्षित हमला किया, पुंछ में एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया और सिख समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई, पुंछ में कुल 16 नागरिक मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: आतंकियों के जनाजे में PAK सेना अफसर, तस्वीर दिखाते हुए विदेश सचिव ने पाकिस्तान की पूरी पोल पट्टी खोल दी
बता दें कि इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक कार्रवाई की है। पाकिस्तान में बनी फिल्में, पॉडकास्ट और गाने नहीं दिखाए जाएंगी। राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में भारत में संचालित सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और मध्यवर्ती संस्थाओं को सलाह दी जाती है कि वे उन वेब-सीरीज़, फ़िल्मों, गानो, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें, चाहे वे सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल पर उपलब्ध हों या अन्यथा, जिनकी उत्पत्ति पाकिस्तान में हुई है।
अन्य न्यूज़












