मध्य प्रदेश में कोरोना से लड़ने में वन विभाग निभा रहा है सक्रिय भूमिका

Forest Department
दिनेश शुक्ल । May 27 2020 7:42PM

प्रदेश में वन विभाग की 171 नर्सरियों में 6 करोड़ पौधे हैं। इनका रख-रखाव नियमित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया जा रहा है। इन नर्सरियों में काम करने वाले श्रमिकों और वन कर्मियों को नि:शुल्क मास्क, सेनिटाइजर, राशन आदि का वितरण भी किया जा रहा है।

भोपाल। मध्य प्रदेश का वन विभाग राज्य के नागरिकों को कोरोना से बचाने में अहम योगदान दे रहा है। विभाग ने प्रवासी मजदूरों की सहायता, फूड, राशन, बिस्किट, पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, काढ़ा पैकेट, सेनिटरी पैकेट, ईधन की लकड़ी, आदि बांटने के साथ लोगों को निरंतर जागरूक भी किया। वन विभाग अब तक प्रदेश में 4 लाख 57 हजार 572 मास्क, 19 लाख 66 हजार 64 मि.ली. सेनीटाइजर, 15 हजार 859 साबुन, 56 हजार 483 राशन पैकेट और 29 हजार 919 बाँस-बल्ली, वितरित कर चुका है। वन कर्मी लगभग 4 हजार जागरूकता शिविरों में लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति सतर्क कर चुके हैं। प्रशासन के साथ 2 लाख 287 वन कर्मी कंट्रोल रूम और विभिन्न चेकपोस्ट पर ड्यूटी कर रहे हैं। यही नहीं वन अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना के लिये अब तक स्व-प्रेरणा से 88 लाख 97 हजार की राशि भी दी है। वन विभाग अपने नियमित कार्यों के साथ ये कार्य भी कर रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: नई दृष्टि और नई दिशा के साथ हो गौ-संरक्षण, गौशालाओं को आत्म-निर्भर बनाना होगा : लालजी टंडन

प्रदेश में वन विभाग की 171 नर्सरियों में 6 करोड़ पौधे हैं। इनका रख-रखाव नियमित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया जा रहा है। इन नर्सरियों में काम करने वाले श्रमिकों और वन कर्मियों को नि:शुल्क मास्क, सेनिटाइजर, राशन आदि का वितरण भी किया जा रहा है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मैदानी क्षेत्र के कार्यों की निगरानी की जा रही है। सभी राष्ट्रीय उद्यानों और टाइगर रिजर्व में भी वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कोरोना से हुईं मृत्यु का एनालिसिस कर रिपोर्ट दें, थोड़ी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

वन कर्मियों ने भोपाल और सागर में प्रवासी मजदूरों की सहायता में सराहनीय योगदान दिया है। छिन्दवाड़ा जिले में जरूरतमंद परिवारों को ईधन की लकड़ी और औषधियाँ, बैतूल में 1520 सेनिटरी नेपकीन, शिवपुरी में मजदूरों के लिये खाना-पानी का इंतजाम, शहडोल में 400 लोगों को दस्ताने, जबलपुर में 550 बिस्कुट पैकेट, रीवा में 18 पीपीई किट और होशंगाबाद में 11 हजार लोगों को काढ़ा चूर्ण बांटने के साथ 932 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया गया है। वन विभाग ने प्रशासन की मदद के लिये 48 वाहन, 20 रेस्ट हाउस और एक फॉरेस्ट स्कूल भी सौंपा है। विभाग के 173 वन कर्मी सागर, 259 भोपाल, 29 छिन्दवाड़ा, 155 बैतूल, 161 शिवपुरी, 285 खंडवा, 177 छतरपुर, 94 शहडोल, 89 इंदौर, 278 जबलपुर, 121 सिवनी, 157 उज्जैन, 140 होशंगाबाद, 68 रीवा और 101 वन कर्मी ग्वालियर में कोरोना संक्रमण काल में स्थानीय प्रशासन को विभिन्न कार्यों में सहयोग कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़