पूर्व सेना प्रमुख बोले, कारगिल युद्ध के समय कुछ देशों ने बेचा था भारत को पुराना गोला बारूद

former-army-chief-said-some-countries-had-sold-old-ammunition-to-india-during-kargil-war
अंकित सिंह । Dec 14 2019 10:38AM

मेक इन इंडिया और राष्ट्र की सुरक्षा पर एक पैनल चर्चा में, उन्होंने कहा कि रक्षा खरीद प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने की तत्काल आवश्यकता थी ताकि सेना को अत्याधुनिक बनाया जा सके। वीपी मलिक ने दावा किया है कि करगिल युद्ध के समय भारत को विदेशों से हथियार और गोला बारूद मंगाना पड़ा था।

पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक ने कहा कि नीति निर्माताओं ने कारगिल युद्ध से उचित सबक नहीं सीखा है, जिससे देश सुरक्षा के मोर्चे पर कमजोर हुआ है। वह मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल में बोल रहे थे, जहां उन्होंने देश की रक्षा जरूरतों के प्रति "राजनीतिक वर्ग के अभावग्रस्त रवैये" पर निराशा व्यक्त की। कारगिल युद्ध के सेना का नेतृत्व करने वाले जनरल मलिक ने कहा, "हमें अब तक पर्याप्त स्वदेशी रक्षा क्षमता प्लेटफार्मों का निर्माण करना चाहिए था।"

इसे भी पढ़ें: मालदीव ने CAB को माना भारत का आंतरिक मामला, कहा- देश के लोकतंत्र में पूरा यकीन

मेक इन इंडिया और राष्ट्र की सुरक्षा पर एक पैनल चर्चा में, उन्होंने कहा कि रक्षा खरीद प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने की तत्काल आवश्यकता थी ताकि सेना को अत्याधुनिक बनाया जा सके। वीपी मलिक ने दावा किया है कि करगिल युद्ध के समय भारत को विदेशों से हथियार और गोला बारूद मंगाना पड़ा था। कुछ देशों ने मदद करने की बजाय बाजार की दर से बहुत ज्‍यादा दाम पर पैसा वसूला और भारत को तीन साल पुराने सैटलाइट फोटों दिए। उन्होंने हथियार और गोला बारूद के लिए भी यही बात कही। उन्होंने कहा कि इन देशों ने भारत का उतना शोषण किया जितना वे कर सकते थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़