पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने कहा- दिवालिया होने की कगार पर केंद्र सरकार

former-bjp-leader-yashwant-sinha-said-central-government-on-the-verge-of-bankruptcy
[email protected] । Jan 19 2020 11:58AM

सिन्हा ने दावा किया कि वित्त मंत्रालय ने सभी विभागों को आवंटित किए गए बजट का 33 के बजाए 25 फीसदी इस्तेमाल करने को कहा है। निजी निवेशक निवेश नहीं कर रहे हैं। बैंकों का एनपीए कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है।

अहमदाबाद। पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने शनिवार को कहा कि आर्थिक मंदी के कारण केंद्र सरकार दिवालिया होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सेक्टर में “मांग का अंत” होने के कारण अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के विरोध में निकाली गयी “गांधी शांति यात्रा” में शामिल सिन्हा ने यह बयान दिया।  उन्होंने दोहराया कि सीएएविफल हो चुकी अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा रचा गया षड्यंत्र है। 

इसे भी पढ़ें: सावरकर एक सोच थे जिनकी प्रासंगिकता कभी खत्म नहीं होगी: फडणवीस

सिन्हा ने दावा किया कि वित्त मंत्रालय ने सभी विभागों को आवंटित किए गए बजट का 33 के बजाए 25 फीसदी इस्तेमाल करने को कहा है। निजी निवेशक निवेश नहीं कर रहे हैं। बैंकों का एनपीए कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। साल 2016 की नोटबंदी का असर ग्रामीण क्षेत्रों से शुरू होकर शहरी क्षेत्रों तक पहुंचा जिसके चलते मांग में गिरावट हुई जिसका असर अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र पर पड़ रहा है और यह सुस्त हो रही है।

इसे भी पढ़ें: संजय राउत ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- विरोधियों को जेल जाने से पता चलेगा सावरकर का संघर्ष

इसे भी देखें- उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में अजित पवार ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़