पीसीसी कार्यालय में बैठक के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का मोबाइल फोन हुआ चोरी

Sajjan singh verma
Suyash Bhatt । Nov 9 2021 3:52PM

पीसीसी प्रमुख कमलनाथ ने तीन अलग-अलग बैठक बुलाई थी। बैठकें तीसरी मंजिल पर स्थित एक सम्मेलन हॉल में आयोजित की गईं। सूत्रों ने बताया कि वर्मा तीनों बैठकों में मौजूद थे।

भोपाल। राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में बैठक के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का मोबाइल चोरी हो गया। बैठक में कांग्रेस के तमाम विधायक, पूर्व मंत्री और जिला प्रभारी मौजूद थे। इसी दौरान उनका फोन किसी ने पार कर दिया।

इसे भी पढ़ें:पिता में अपनी नवजात बच्ची को आग की उन लपटों और धुएं में मरते देखा है 

इसे लेकर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता जो वर्मा के करीबी हैं उन्होंने इस घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि वर्मा जल्द ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक पीसीसी प्रमुख कमलनाथ ने तीन अलग-अलग बैठक बुलाई थी। बैठकें तीसरी मंजिल पर स्थित एक सम्मेलन हॉल में आयोजित की गईं। सूत्रों ने बताया कि वर्मा तीनों बैठकों में मौजूद थे। कांग्रेस के एक नेता ने कहा उस बैठक से उनका फोन गायब हो गया जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधायकों और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था।

इसे भी पढ़ें:पी मुरलीधर राव के ब्राह्मण, बनिया वाले बयान से गर्मायी सियासत, कमलनाथ ने बताया अपमान, कहा- भाजपा मांगे माफी 

आपको बता दें पीसीसी कार्यालय में कमलनाथ जिला प्रभारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में बूथ मंडलम और सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन पर चर्चा चल रही थी। बैठक के बाद पूर्व मंत्री ने देखा तो उनके पास उनका मोबाइल नहीं था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़