Farooq Abdullah Steps Down as NC President | जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

 Farooq Abdullah
ANI
रेनू तिवारी । Nov 18 2022 10:21AM

पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। श्रीनगर में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, जेकेएनसी संरक्षक ने कहा, "मेरा स्वास्थ्य मुझे अब पार्टी का नेतृत्व करने की अनुमति नहीं देता है।"

पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। श्रीनगर में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, जेकेएनसी संरक्षक ने कहा, "मेरा स्वास्थ्य मुझे अब पार्टी का नेतृत्व करने की अनुमति नहीं देता है।"

 

 फारूक अब्दुल्ला ने दिया NC से इस्तीफा

फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। अगले महीने नए अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से चुनाव होना है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नए अध्यक्ष बनने की संभावना है। हालांकि इसका फैसला 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव में होगा।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और संचार प्रभारी तनवीर सादिक ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए डेली एक्सेलसियर को बताया कि चुनाव 5 दिसंबर को होंगे और इसकी अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। इससे पहले अब्दुल्ला ने पार्टी अध्यक्ष पद से हटने का संकेत दिया था। हालांकि, चुनाव होने तक वह अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: No Money For Terror Conference | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन को किया संबोधित, कहा- आतंकवाद का खात्मा होने तक चैन से नहीं बैठेंगे

उमर अब्दुल्ला संभालेंगे पार्टी की कमान

पार्टी के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के संभावित उत्तराधिकारी के साथ नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव 5 दिसंबर को होना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़