पूर्व सहयोगियों ने लगाए हार्दिक पटेल पर गंभीर आरोप

[email protected] । Aug 23 2016 11:11AM

हार्दिक पटेल के दो पूर्व सहयोगियों ने दावा किया है कि पटेल ने एक नेता के रूप में उभरने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए आरक्षण आंदोलन को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया।

अहमदाबाद। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के दो पूर्व सहयोगियों ने दावा किया है कि पटेल ने एक नेता के रूप में उभरने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए आरक्षण आंदोलन को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया और आंदोलन शुरू होने के एक साल के भीतर ही वह ‘करोड़पति’ बन गया। हार्दिक के पूर्व सहयोगियों चिराग पटेल और केतन पटेल ने हार्दिक के नाम लिखे एक खुले पत्र में ये आरोप लगाए हैं और यह पत्र पाटीदारों द्वारा चलाए गए आंदोलन में दरार पड़ने का भी प्रतीक है।

अपने पत्र में चिराग और केतन ने आरोप लगाया है कि 23 वर्षीय हार्दिक पटेल कोटा आंदोलन शुरू होने के एक साल के भीतर ही ‘करोड़पति’ बन गया। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के दो महत्वपूर्ण सदस्यों ने सोमवार को इस पत्र को सार्वजनिक किया। उन्होंने हार्दिक के नेतृत्व में आंदोलन को शुरू किया था। समिति के नेताओं ने आरोप लगाया, ''नेता बनने की आपकी महत्वाकांक्षा, स्वार्थ और धनवान बनने की लालसा ने समुदाय के साथ ही हमारे आंदोलन को भी नुकसान पहुंचाया।’’

पत्र में आरोप लगाया गया है, ''हमारे समुदाय के लोग यह अच्छी तरह जानते हैं कि आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों की मदद के बजाय आप और आपके मित्र ऐश की जिंदगी जी रहे हैं। आपने और आपके रिश्तेदार विपुलभाई ने शहीदों की मदद के लिए एकत्र किए गए धन से महंगी गाड़ियां खरीद लीं।’’ चिराग और केतन ने दावा किया, ''सामान्य तौर पर जेल में जाने के बाद लोगों के लिए अपनी रोजी रोटी कमाना मुश्किल हो जाता है लेकिन आपके मामले में बिल्कुल उल्टा है क्योंकि आप जेल जाने के बाद करोड़पति बन गए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़