Online Gaming Platform Winzo के संस्थापक धनशोधन मामले में गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कंपनी ने कथित तौर पर 43 करोड़ रुपये अपने पास ‘रखे’ थे, जिसे आदर्श रूप से ‘गेमर्स’ (गेमिंग ऐप के उपयोगकर्ताओं) को वापस किया जाना चाहिए था क्योंकि भारत ने हाल ही में वास्तविक धन वाले गेमिंग (आरएमजी) पर प्रतिबंध लगा दिया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन गेमिंग मंच विंजो की संस्थापक सौम्या सिंह राठौर और पावन नंदा को धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसी के जोनल कार्यालय में बुधवार को पूछताछ के बाद उन्हें बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को उसी रात बेंगलुरु की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन की हिरासत में भेज दिया गया।

विस्तृत आदेश के लिए उन्हें दोबारा अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है। ईडी की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया था कि कंपनी ने कथित तौर पर 43 करोड़ रुपये अपने पास ‘रखे’ थे, जिसे आदर्श रूप से ‘गेमर्स’ (गेमिंग ऐप के उपयोगकर्ताओं) को वापस किया जाना चाहिए था क्योंकि भारत ने हाल ही में वास्तविक धन वाले गेमिंग (आरएमजी) पर प्रतिबंध लगा दिया था। ईडी ने पिछले सप्ताह ऑनलाइन गेमिंग कंपनी विंजो और गेम्सक्राफ्ट से जुड़े परिसरों पर छापे मारे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़