Muzaffarnagar में पुलिस दल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने के चार आरोपी गिरफ्तार

UP police
ANI

पुलिस दल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फरार हो गए। एसएसपी ने कहा कि भारतीय न्याय सहिंता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके चारों आरोपिय‍ों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में पुलिस दल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने के आरोप में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात एक एसयूवी कार को जांच के लिए रोका, जिसमें सवार पुष्कर चौधरी, तरुण चौधरी, प्रियांशु चौधरी और वंश चौधरी ने पुलिस दल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फरार हो गए। एसएसपी ने कहा कि भारतीय न्याय सहिंता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके चारों आरोपिय‍ों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़