राजस्थान में बोलेरो के पलटने से चार श्रद्धालुओं की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 16, 2016 3:47PM
राजस्थान के धौलपुर में केलादेवी मन्दिर से दर्शन कर श्रद्धालुओं को लेकर आगरा की ओर जा रही एक बोलेरो के शुक्रवार रात अनियंत्रित होकर पलट जाने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में केलादेवी मन्दिर से दर्शन कर श्रद्धालुओं को लेकर आगरा की ओर जा रही एक बोलेरो के शुक्रवार रात अनियंत्रित होकर पलट जाने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और पंद्रह अन्य घायल हो गये। यह हादसा सरमथुरा थाना इलाके में हुआ। सरमथुरा थाना पुलिस के अनुसार नवमी के अवसर पर करौली के केलादेवी माता मन्दिर में दर्शन करने के बाद आगरा के श्रद्धालु जब बोलेरो में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे तब यह दुर्घटना हुई।
हादसे में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को सरमथुरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान हो गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़