Gujarat के साबरकांठा में ट्रक ने रोड रोलर को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

bus accident
ANI

सोमाभाई नायक के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि उनका परिवार पिछले एक साल से उदयपुर-अहमदाबाद राजमार्ग पर मजदूर के रूप में काम कर रहा था।

गुजरात के साबरकांठा जिले में बुधवार आधी रात के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने रोड रोलर को टक्कर मार दी जिससे तीन मजदूरों और एक इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मोतीपुरा औद्योगिक क्षेत्र के पास एक होटल के सामने हुई। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। ए डिवीजन थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, ट्रक ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत कार्य में लगे एक रोड रोलर को टक्कर मार दी।

टक्कर के कारण चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान पश्चिम बंगाल निवासी इंजीनियर असीम मजमुदार और गुजरात के महिसागर जिले के निवासी संविदा कर्मचारी सोमाभाई नायक, भेमाभाई नायक और रघुभाई नायक के रूप में हुई है।

प्राथमिकी के अनुसार, रोलर का चालक साहद बाबूलाल दुर्घटना में घायल हो गया। सोमाभाई नायक के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि उनका परिवार पिछले एक साल से उदयपुर-अहमदाबाद राजमार्ग पर मजदूर के रूप में काम कर रहा था।

पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत), 105 (गैर इरादतन हत्या), 281 (तेज गति से वाहन चलाना) और 125(ए) (जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया है। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की संबंधित धाराओं को भी लागू किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़