जबलपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, बोलेरो और ट्रक की टक्कर में चार युवकों की मौत

Four youths killed in a fierce road accident
दिनेश शुक्ल । Nov 29 2020 6:22PM

चार युवकों की मौत की खबर पाकर शहर से एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी शिवेश सिंह बघेल और एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत घायल युवक मोहन कोरी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें ढाबे से खाना खाकर लौट रहे युवकों की बोलेरो गाड़ी और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बोलेरो चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू किया।  

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुलाई आपात बैठक, कहा गुंडे-बदमाशों के नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त करें

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सिहोरा निवासी पाँच दोस्त शनिवार रात खाना खाने के लिए कटनी रोड पर छह किमी आगे पंचवटी ढाबा पर गए थे। देर रात करीब 12 बजे सभी खाना खाकर अपने बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 21 सीबी 0887 से घर लौट रहे थे। बोलेरो सवार रॉन्ग साइड से घर लौट रहे थे। इस दौरान एनएच-30 रोड स्थित बहोरीबंद मोड़ पर सामने जबलपुर से कटनी की ओर जा रहे प्याज से भरे ट्रक यूपी 70 जीटी 2795 से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।

इसे भी पढ़ें: उज्जैन में चांदी की पालकी में सवार होकर

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक का भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वही हादसे के बाद ट्रक चालक-क्लीनर फरार हो गए। इस हादसे में बोलेरो सवार चार युवक मोहसाम सिहोरा निवासी पंकज बर्मन (23), सकरी मोहल्ला खितौला निवासी सुरजीत धुर्वे (22), नेगवां सिहोरा निवासी मोहित शर्मा (22) और गुनेहरू सिहोरा निवासी बोलेरो मालिक अरुण कोल (23) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोहसाम सिहोरा निवासी मोहन कोरी (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मौसम ने बदले तेवर, राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में ठिठुरन भरी ठंड

वही सड़क हादसे की खबर मिलते ही सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे, खितौला टीआई जगोतिन मसराम, मझगवां टीआई अन्नीलाल सैयाम और गोसलपुर थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा। चार युवकों की मौत की खबर पाकर शहर से एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी शिवेश सिंह बघेल और एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस  ने तुरंत घायल युवक मोहन कोरी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वही पुलिस ने रात में ही प्याज को अनलोड कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक-बोलेरो को सड़क से हटाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़