नरेंद्र तोमर से लेकर राज्यवर्धन राठौड़ तक..., विधानसभा चुनाव जीतकर आए BJP सांसदों ने दिया इस्तीफा

tomar rajyavardhan
ANI
अंकित सिंह । Dec 6 2023 1:59PM

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने वाले सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक हैं।

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दस सांसदों ने अब संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। एएनआई के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने वाले सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक हैं। 

इसे भी पढ़ें: Parliament Winter Session के तीसरे दिन रणनीति को लेकर PM Modi ने की अहम बैठक, कई मंत्रियों ने लिया हिस्सा

छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने के बाद अरुण साव और गोमती साई और राजस्थान से चुनाव जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना ने भी सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने और जीतने वाले सभी भाजपा सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। अब तक कुल 10 सांसद इस्तीफा दे चुके हैं। दो अन्य सांसद बाबा बालकनाथ और रेणुका सिंह आज नहीं आए। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता प्रह्लाद सिंह पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देंगे। वे अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को भेजेंगे।

अपने इस्तीफे पर भाजपा नेता प्रह्लाद सिंह पटेल (जिन्होंने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से विधायक का चुनाव जीता) ने कहा, "मैं अपने पार्टी का हृदय से धन्यवाद करता हूं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी से आर्शीवाद लिया और लोकसभा से त्यागपत्र माननीय अध्यक्ष को दिया है। यहां 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है जो जीवन का बड़ा अनुभव है ये अनुभव मुझे आने वाले जिंदगी में काम आएगा। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम का फिर से आभार व्यक्त करता हूं। मैं अभी कुछ ही देर में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाला हूं।"

भाजपा छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए तैयार है, पार्टी ने तीनों राज्यों में कांग्रेस को हराकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। हालाँकि, के चन्द्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को घातक झटका देने के बाद सबसे पुरानी पार्टी तेलंगाना में विजेता बनकर उभरी। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यपालों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इन राज्यों में विधानसभा चुनावों को अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़