Delhi Airport पर फुल इमरजेंसी, जानें- क्या है वजह?

Delhi Airport
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 1 2023 3:47PM
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि पक्षी का प्रहार 1,000 फुट की ऊंचाई पर हुआ। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके तहत एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को बुला लिया गया।

दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने शनिवार दोपहर दुबई जाने वाले FedEx विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा जाने के बाद पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि विमान दिल्ली हवाईअड्डे पर उतर सके और तकनीकी विशेषज्ञ मंजूरी से पहले विमान में किसी तकनीकी खराबी की जांच कर सकें। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि पक्षी का प्रहार 1,000 फुट की ऊंचाई पर हुआ। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके तहत एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को बुला लिया गया।

इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra अपनी बेटी मालती को लेकर पहली बार आयी भारत, Nick Jonas के साथ एयरपोर्ट पर दिए पोज

सूत्रों ने कहा कि पक्षी से टकराने की घटनाएं असामान्य नहीं हैं, लेकिन वे बड़ी तकनीकी चुनौतियां पेश करती हैं और घातक रूप से खतरनाक साबित हो सकती हैं। फरवरी में सूरत से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को टेकऑफ़ के दौरान पक्षी से टकराने के बाद अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: Delhi में Parineeti Chopra, एयरपोर्ट पर Raghav Chadha ने किया रिसीव, लोगों ने इस अंदाज में लिए मजे

 नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विमान अहमदाबाद में सुरक्षित उतरा। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार पक्षी के टकराने या किसी अन्य वजहों से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग होती रही है। इसी साल 4 जनवरी को दिल्ली से पेरिस जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में हवा में खराबी का पता चलने के बाद उसकी दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

अन्य न्यूज़