अपने उफान पर गंगा, जलस्तर में लगातार हो रही बढो़तरी, खतरे के निशान से बह रही ऊपर

Ganga
आरती पांडेय । Aug 9 2021 5:53PM

वाराणसी में गंगा का जलस्तर 71.37 मीटर पर था। गंगा में 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है। वाराणसी में गंगा का डेंजर लेवल 71.26 मीटर है। गंगा के किनारे रहने वाले लोगों को प्रशासन ने सतर्क कर दिया है। गंगा खतरे के निशान को पार करके बहने के कारण शहरवासियों के मन मे डर भर गया है, उनका कहना है, की इसी तरह गंगा बढ़ती रही तो हमें सुरक्षित स्थान तलाशनी होगी।

वाराणसी में गंगा नदी 2019 के बाद एक बार फिर उफान पर हैं जिससे शहरवासियों के मन में काफी बेचैनी है। गंगा खतरे के निशान को पार करके 11 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार 9 अगस्त को सुबह 7 बजे तक वाराणसी में गंगा का जलस्तर 71.37 मीटर पर था। गंगा में 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है। वाराणसी में गंगा का डेंजर लेवल 71.26 मीटर है। गंगा के किनारे रहने वाले लोगों को प्रशासन ने सतर्क कर दिया है, और एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की तमाम टीमें घाटों पर तैनात हो चुकी है। जिले में स्थापित बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है। बाढ़ प्रभावित इलाको में एनडीआरएफ की टीम लागातर भर्मण कर रही है। वाराणसी में गंगा नदी सुबह के करीब 10 बजे 71.41 पर बह रही थी जिससे तड़के सुबह ही  गंगा का पानी अस्सी-नगवा मार्ग पर भर चुका, इससे स्थानीय और शहरवासियों के दिल की बेचैनी बढ़ गयी है। लोगों का कहना है,की इसी तरह गंगा का पानी बढ़ता रहा तो हम लोगों को सुरक्षित जगह तलाशनी होगी।

इसे भी पढ़ें: वाराणसी: गंगा की सहायक नदी वरुणा ने किनारा छोड़कर आबादी क्षेत्र में किया प्रवेश

गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए वाराणसी में प्रशासन ने कुल 62 बाढ़ चौकियां/शरणालय बनाये गये हैं। इनमें बाढ़ को ध्‍यान में रखते हुए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार 3 मोटर बोट तथा 15 नावों की व्यवस्था की गयी है।  गंगा के जलस्तर बढ़ने के साथ ही एनडीआरएफ टीम पूरी मुस्तैदी से दिन-रात तत्परता के साथ लग चुकी है। मारुति नगर में एनडीआरएफ द्वारा दो मोटर बोर्ड भी लाया गया है, जो लोगों को निकालने व खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रही है। मारुति नगर के साथ ही सामने घाट, अस्सी घाट सहित अन्य क्षेत्रों में भी टीमें मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में लोग बिल्कुल भी घबढ़ाएं और पैनिक न हो। लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है एनडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों की सुरक्षा में लग चुकी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़