गंभीर और आतिशी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी, महिला आयोग में शिकायत दर्ज

gautam-gambhir-and-atishi-in-east-delhi
अंकित सिंह । May 10 2019 1:18PM

इससे पहले गंभीर ने आरोप पर पलटवार किया और कहा कि उनके खिलाफ यदि आरोप सही साबित हुए तो वह लोकसभा चुनाव से हट जाएंगे।

पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर और आप उम्मीदवार आतिशी के बीच का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। गौतम गंभीर द्वारा अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को एक नोटिस भेजे जाने के बाद आतिशी ने उन पर एक बार फिर से हमला किया है। आतिशी ने कहा कि अगर बीजेपी और गौतम गंभीर एक सशक्त महिला के साथ ऐसा कर सकते हैं, तो वे बाकी महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे? हमने दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज की है, हम जल्द ही चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करेंगे।

इससे पहले पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आप से प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ पर्चे कथित रूप से बांटे जाने में संलिप्तता के आरोप लगाये जाने के बाद बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को एक नोटिस भेजा और उनसे माफी मांगने को कहा। नोटिस में तीनों से कहा गया है कि वे गंभीर के खिलाफ अपने आरोप वापस लें और बिना शर्त माफी मांगें। इससे पहले गंभीर ने आरोप पर पलटवार किया और कहा कि उनके खिलाफ यदि आरोप सही साबित हुए तो वह लोकसभा चुनाव से हट जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़