अब नहीं मिलेगा जनरल टिकेट ! भोपाल में बिना टिकट के यात्रा करने को मजबूर हुए यात्री

Railway station
सुयश भट्ट । Jul 2 2021 2:51PM

भोपाल मण्डल पर टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट या अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों विरुद्ध टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के दौरान रेलवे मे सफर करने के लिये जनरल टिकट विंडो बुकिंग बन्द हो गई है। यात्रा के दौरान जनरल टिकट के लिए भारी परेशानी का सामना कर रहा है और जनरल टिकट में यात्रा के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग करने के मजबूर यात्री अब बिना टिकट की यात्रा कर रहा है। 

बता दें कि भोपाल मण्डल पर टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट या अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों विरुद्ध टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जून महीने में भोपाल मंडल से गुजरने वाली विभिन्न गाड़ियों में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा टिकट जाँच की गई हैं।

इसे भी पढ़ें:कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से बोले CM शिवराज, अपराधी तत्वों में होना चाहिए सरकार का खौफ 

वहीं भोपाल मंडल के अलग अलग स्टेशनो पर टिकट जाँच के दौरान बिना टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के कुल 95 हजार से अधिक मामले पकड़े गए है। जिनसे किराया एवं जुर्माना सहित कुल रुपये 6 करोड़ 72 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है।

भोपाल मंडल पर इससे पहले टिकट चेकिंग से 2018 के अप्रैल महीने मे सबसे ज्यादा 2 करोड़ 52 लाख हासिल किया गया था। जिसे पीछे छोड़ते हुए माह जून-2021 में रुपये 6 करोड़ 72 लाख रूपये का राजस्व कमाया गया, जो कि 167 प्रतिशत अधिक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़