जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स को कोविड-19 के टीके के क्लीनिकल परीक्षण की सर्शत स्वीकृति मिली

Genoa Biopharmaceuticals

दवा कंपनी जेनोवा, अमेरिकी कंपनी एचडीटी बायोटेक कॉरपोरेशन के सहयोग से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टीका विकसित कर रही है। दवा कंपनी ने पहले और दूसरे चरण के परीक्षण के लिए अनुमति मांगी थी। डीसीजीआई ने सर्शत स्वीकृति दी।

नयी दिल्ली। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने पुणे की जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके का मानव पर पहले और दूसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण करने की सशर्त मंजूरी दे दी है। दवा कंपनी जेनोवा, अमेरिकी कंपनी एचडीटी बायोटेक कॉरपोरेशन के सहयोग से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टीका विकसित कर रही है। दवा कंपनी ने पहले और दूसरे चरण के परीक्षण के लिए अनुमति मांगी थी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियां शुरू, इस मोबाइल ऐप पर कराएं रजिस्ट्रेशन

कोविड-19 के संबंध में विषय के विशेषज्ञों की कमेटी (एसईसी) की सिफारिशों को डीसीजीआई ने मंजूरी दे दी है। एसईसी की सिफारिश में कहा गया, ‘‘विस्तृत विचार-विमर्श के बाद कमेटी ने पहले और दूसरे चरण के क्लीनिक परीक्षण की मंजूरीदी है। पहले चरण के परीक्षण के बाद कंपनी को अध्ययन के आंकड़ों को पेश करना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़