गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- बिहार में भी बने लव जिहाद के खिलाफ कानून

Giriraj Singh
अंकित सिंह । Nov 5 2020 11:46AM

गिरिराज ने साफ तौर पर कहा कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो वह लव जिहाद को रोकने वाले कानून बनाने के लिए नीतीश सरकार पर दबाव बनाएंगे।

बिहार में तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। गिरिराज ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी और हरियाणा की तरह अब बिहार में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जाना चाहिए। उन्होंने इसके साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून को भी लागू करने की वकालत की।

इसे भी पढ़ें: लव जिहाद की आड़ में आतंक जिहाद चलाया जा रहा है: संगीत सोम

गिरिराज ने साफ तौर पर कहा कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो वह लव जिहाद को रोकने वाले कानून बनाने के लिए नीतीश सरकार पर दबाव बनाएंगे। इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि प्रधानमंत्री के हनुमान बनकर घूम रहे हैं लेकिन तेजस्वी और कांग्रेस के खिलाफ उनके मुंह से कुछ भी नहीं निकलता।

All the updates here:

अन्य न्यूज़