South Delhi में गोदाम में आग लगी, कोई हताहत नहीं

fire
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें बीती रात सवा एक बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 14 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया।

नयी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में फतेहपुर बेरी स्थित एक गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें बीती रात सवा एक बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 14 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: ‘हुक्का बार’ के लिए आवेदन पर एक महीने में निर्णय करने का निर्देश

अधिकारियों ने कहा कि आग पर सुबह आठ बजे काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़