गोल्ड मेडलिस्ट छात्र ने की आत्महत्या, एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

अक्षय तोमर ने कहा कि आरएसएस द्वारा पोषित संस्कार भारती संस्था के गेस्ट हाउस में मृत पाए गए बीयू के योगा डिपार्टमेंट के गोल्ड मेडलिस्ट छात्र की मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आज एनएसयूआई में प्रदर्शन किया है।
भोपाल। राजधानी भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में एनएसयूआई के आईटी सेल के प्रदेश समन्वयक अक्षय तोमर के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। इस हंगामे के बस कार्यपरिषद बैठक शुरू हुई है।
अक्षय तोमर ने कहा कि आरएसएस द्वारा पोषित संस्कार भारती संस्था के गेस्ट हाउस में मृत पाए गए बीयू के योगा डिपार्टमेंट के गोल्ड मेडलिस्ट छात्र की मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आज एनएसयूआई में प्रदर्शन किया है।
अक्षय तोमर ने कहा कि बरकतउल्ला कैंपस में स्थित डिपार्टमेंट्स मे काबिल फैकल्टी न होने के अभाव मे मेधावी छात्र जा रहे है। और इसके साथ ही डिप्रेशन के चलते छात्र ने आत्महत्या की है। जिसका जीता जागता उदाहरण आनंद त्रिपाठी है।
इसे भी पढ़ें:एमपी पुलिस ने अपनाया ‘पुष्पा’ का अवतार , सोशल मीडिया पर जारी किया एक पोस्टर
अक्षय ने कहा कि फिजिकल डिपार्टमेंट में 31 सब्जेक्ट लेने के लिए सिर्फ 2 गेस्ट फैकल्टी ही है। जिनमें से कई फैकल्टी ने संस्कृत से पीएचडी की है।आ और वो सब खुद योगा की क्लास लेते है। एनएसयूआई ने विवि में फैक्लटी की व्यवस्था किए जाने की मांग भी की है।
तोमर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के प्रति अत्यधिक लापरवाही बरती जा रही है। जो कि एनएसयूआई बर्दाश्त नहीं करेंगी। अगर विवि द्वारा जल्द से जल्द शारीरिक विभाग के साथ अन्य विभागों में फैकेल्टीयो की नियुक्ति नहीं की गई तो एनएसयूआई चरणबद्ध प्रदर्शन करेगी ।
अन्य न्यूज़












