भक्त ने मन्नत पूरी होने पर तिरुपति मंदिर में दान किए तीन करोड़ के सोने के गहने

Gold ornaments worth three crores donated in Tirupati temple

तिरुपति मंदिर में तीन करोड़ के सोने के गहने दान किए गए।मंदिर के एक अधिकारी ने को बताया कि तिरुमला में रहने वाले एक परिवार ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए. वेंकट धर्मा रेड्डी को ये दस्ताने सौंपे।

तिरुपति। तिरुमला के प्राचीन पहाड़ी मंदिर में पीठासीन देवता वेंकटेश्वर की दिव्य हथेलियों को सजाने के लिए रत्न जड़ित सोने के दस्ताने एक भक्त ने शुक्रवार को भेंट किए। उसने अपनी मन्नत पूरी होने पर ये दस्ताने दान किए।

इसे भी पढ़ें: क्या है थिएटर कमांड, जिसका सपना CDS रावत ने देखा था, अब इस योजना पर क्या असर होगा?

मंदिर के एक अधिकारी ने  को बताया कि तिरुमला में रहने वाले एक परिवार ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए. वेंकट धर्मा रेड्डी को ये दस्ताने सौंपे। अधिकारी ने बताया कि सोने के दस्तानों का भार करीब 5.3 किलोग्राम है अैर इसकी कीमत तीन करोड़ रुपये है, जो पहाड़ी मंदिर के गर्भगृह में भगवान वेंकटेश्वर को सुशोभित करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़