खुशखबरी! दिल्ली मेट्रो के द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू

good-news-delhi-metro-trial-begins-on-dwarka-najafgarh-corridor
[email protected] । Jul 16 2019 5:55PM

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को कहा, 4.295 किलोमीटर लंबे द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू हो चुका है।

नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के 4.2 किलोमीटर लंबे द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू हो चुका है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस कॉरिडोर पर पड़ने वाले तीन स्टेशनों में से द्वारका और नांगली स्टेशन जमीन के ऊपर और नजफगढ़ स्टेशन भूमिगत है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को कहा, 4.295 किलोमीटर लंबे द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू हो चुका है। सितंबर 2019 तक इस लाइन को पूरा करने का लक्ष्य है। डीएमआरसी ने यह भी कहा कि कॉरिडोर को 1.18 किलोमीटर दूर डासना स्टैंड तक बढ़ाया जा रहा है, जिसके दिसंबर 2018 तक पूरा होने की उम्मीद है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़