किसानों के लिए खुशखबरी! GST से ट्रैक्टर-हार्वेस्टर पर लाखों की बचत, शिवराज का आया बयान

Shivraj Singh Chouhan
ANI
अंकित सिंह । Sep 22 2025 2:15PM

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई जीएसटी दरों को 'बचत उत्सव' बताते हुए सराहना की, जिससे आम आदमी के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुएँ, कृषि उपकरण और कपड़े सस्ते हो गए हैं। उन्होंने इसे मोदी सरकार का उपहार बताया, जिससे उपभोक्ताओं और किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों के कार्यान्वयन की सराहना करते हुए इसे लोगों के लिए बचत उत्सव बताया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन बदलावों से दैनिक उपयोग की वस्तुएँ, कृषि उपकरण और कपड़े सस्ते हो गए हैं, जिसका सीधा लाभ आम आदमी को मिल रहा है। एएनआई से बात करते हुए, चौहान ने कहा, "नवरात्रि में देवी माँ अपना आशीर्वाद बरसा रही हैं। लेकिन मोदी सरकार ने उपहारों की बौछार कर दी है। आम आदमी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दैनिक उपयोग के उत्पाद आज से सस्ते हो गए हैं। कृषि उत्पाद सस्ते हैं। खाद्य उत्पाद सस्ते हैं। कपड़े कम महंगे हैं। यह 'बचत उत्सव' है। लोग पैसे बचाएँगे और उसका उपयोग कहीं और करेंगे।"

इसे भी पढ़ें: GST सुधारों से मिलेगी अर्थव्यवस्था को नई गति, बढ़ेगा रोजगार, सीएम योगी का दावा

मंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि नई जीएसटी दरों से किसानों को बड़ी बचत होगी और छोटे ट्रैक्टरों पर 23,000 रुपये, बड़े ट्रैक्टरों पर 63,000 रुपये और कंबाइन हार्वेस्टर पर 1.87 लाख रुपये तक की बचत होगी। चौहान ने इस सुधार के लाभों के लिए लोगों को बधाई दी और जागरूकता को बेहद ज़रूरी बताया। उन्होंने कहा कि लोगों को बधाई... हमारे सभी विधायक, सांसद और कार्यकर्ता बाज़ारों में जाकर जीएसटी दरों के बारे में जागरूकता फैलाएँगे ताकि लोगों तक इसका लाभ पहुँचे और बीच में ही न रुके।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ एक मुख्यमंत्री ने किया था GST का विरोध, आज सुधार भी अधूरे: जयराम रमेश का PM पर वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश पर ज़ोर देते हुए, चौहान ने नागरिकों और व्यापारियों से भारतीय उत्पादों का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी के संदेश के अनुसार, हमें स्वदेशी खरीदना चाहिए... व्यापारियों को स्वदेशी बेचना चाहिए।" इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश भर में लागू हुए अगली पीढ़ी के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों की सराहना करते हुए इसे त्योहारों के मौसम में लोगों को दिया गया "दोहरा तोहफ़ा" बताया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़