गोपाल राय इलाज के लिए मुम्बई रवाना, उनके विभाग संभालेंगे मनीष सिसोदिया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 30 2020 8:52AM
सूत्रों के अनुसार राय ने तीन साल पहले एक निजी अस्पताल में सर्जरी करायी थी लेकिन उन्हें मासंपेशियों मे कमजोरी महसूस हो रही थी और काम करना मुश्किल हो रहा था।
नयी दिल्ली। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय मेरूदंड सर्जरी के लिए मुम्बई रवाना हुए हैं और उनके विभाग ‘‘अस्थायी रूप से’’ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिये गये हैं। दिल्ली सरकार ने यह जानकारी दी। सरकार ने एक बयान में कहा कि राय अगले 20 दिनों तक मुम्बई में रहेंगे।
शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (कार्य आवंटन) नियमावली, 1993 के नियम के तहत प्रदत्त शक्ति के अनुसार उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श कर विकास, सामान्य प्रशासन, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग अगले आदेश तक उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपे हैं।’’ सूत्रों के अनुसार राय ने तीन साल पहले एक निजी अस्पताल में सर्जरी करायी थी लेकिन उन्हें मासंपेशियों मे कमजोरी महसूस हो रही थी और काम करना मुश्किल हो रहा था।All portfolios of Delhi Cabinet Minister Gopal Rai allotted to Deputy CM Manish Sisodia: Government of Delhi pic.twitter.com/9eiBVaZD3I
— ANI (@ANI) December 29, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़