केंद्र सरकार ने राजस्थान, असम, चंडीगढ़ और हरियाणा के लिए नए एफआरआरओ नियुक्त किए

Government appoints
ANI
Renu Tiwari । Nov 27 2025 11:04AM

बुधवार को जारी राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, चंडीगढ़ के लिए नव नियुक्त विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ) के कार्य क्षेत्र में यह केंद्र शासित प्रदेश और हरियाणा आएगा, जयपुर के लिए नियुक्त एफआरआरओ के कार्य क्षेत्र में राजस्थान तथा गुवाहाटी के लिए नियुक्त एफआरआरओ के कार्य क्षेत्र में असम आएगा।

केंद्र सरकार ने चंडीगढ़, जयपुर और गुवाहाटी में आव्रजन ब्यूरो के तहत तीन नए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी नियुक्त किए हैं। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। बुधवार को जारी राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, चंडीगढ़ के लिए नव नियुक्त विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ) के कार्य क्षेत्र में यह केंद्र शासित प्रदेश और हरियाणा आएगा, जयपुर के लिए नियुक्त एफआरआरओ के कार्य क्षेत्र में राजस्थान तथा गुवाहाटी के लिए नियुक्त एफआरआरओ के कार्य क्षेत्र में असम आएगा।

इसे भी पढ़ें: Delhi में Air Quality बेहद खराब श्रेणी में, कोहरा छाए रहने का अनुमान

इससे पहले, दिल्ली के लिए तैनात एफआरआरओ के कार्य क्षेत्र में राजस्थान और हरियाणा आते थे, वहीं अमृतसर के लिए तैनात एफआरआरओ के कार्य क्षेत्र में चंडीगढ़ आता था।

इसे भी पढ़ें: Shilpa Shetty की 'पहचान' पर खतरा! AI-डीपफेक के गैर-कानूनी इस्तेमाल के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचीं

असम राज्य कोलकाता के लिए तैनात एफआरआरओ के कार्य क्षेत्र मेंथा। ये नियुक्तियां नए आव्रजन और विदेशी अधिनियम, 2025 के तहत की गई हैं, जो इस वर्ष एक सितंबर को लागू हुआ। नए अधिनियम में जाली पासपोर्ट या वीज़ा रखने वाले विदेशियों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़