कुछ निजी कंपनियों को खुश करने के लिये सरकार पीएसयू को बेच रही है: अधीर रंजन चौधरी

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) के विनिवेश के मुद्दे पर शुक्रवार को भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह कुछ निजी कंपनियों को खुश करने के लिये है।
Health minister @drharshvardhan introduces a Bill to prohibit the production, manufacture, import, export, transport, sale, distribution storage and advertisement of electronic cigarettes Bill 2019 in the #LokSabha pic.twitter.com/0q702PYusl
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 22, 2019
लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद इस विषय को उठाते हुए चौधरी ने कहा कि सरकार निजीकरण को आगे बढ़ाने के लिये पीएसयू को बेच रही है और यह संसद की समीक्षा के बिना हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कुछ निजी कंपनियों को खुश करने के लिये लाभ कमाने वाले पीएसयू को बेच रही है।
इसे भी पढ़ें: पूरे देश में माहौल बदल रहा है: सचिन पायलट
चौधरी इस विषय पर और कुछ कहना चाहते थे, लेकिन स्पीकर ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने बुधवार को बीपीसीएल, शिपिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया और कानकोर सहित पांच पीएसयू के रणनीतिक विनिवेश को मंजूरी दी थी।
अन्य न्यूज़