पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार डोंग में सन राइज फेस्टिवल का आयोजन करेगी : खांडू

Pema Khandu
ANI

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महोत्सव 29 दिसंबर से दो जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव आगंतुकों को उगते सूरज की भूमि में नए साल की पहली सुबह का स्वागत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने देश के सबसे पूर्वी गांव अंजॉ जिले के डोंग में शनिवार को पांच दिवसीय सन राइज फेस्टिवल शुरू करने की घोषणा की। खांडू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ राज्य के अंजॉ जिले के वालोंग में उतरा, और डोंग की ओर बढ़ा, वह स्थान जहां सूर्य की पहली किरण भारतीय धरती को छूती है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महोत्सव 29 दिसंबर से दो जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव आगंतुकों को उगते सूरज की भूमि में नए साल की पहली सुबह का स्वागत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी।

खांडू ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘पर्यटन को बढ़ावा देने और साहसिक लोगों तथा प्रकृति प्रेमियों के लिए नए अवसर पैदा करने के लिए, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस वर्ष से हम डोंग में पांच दिवसीय सन राइज फेस्टिवल का आयोजन करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़