राज्यपाल सुंदरराजन ने की तेलंगाना की तारीफ, कहा- आर्थिक रूप से मजबूती के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करता है राज्य

Tamilisai Soundararajan
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने कहा कि ये आर्थिक रूप से मजबूत राज्य है। इसके अलावा ये कल्याण और विकास में देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों की सूची में भी शामिल है। राज्य हर मोर्चे पर विकास कर रहा है।

हैदराबाद। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने शुक्रवार को कहा कि तेलंगाना ऐसा राज्य है जो न केवल आर्थिक रूप से मजबूत है बल्कि कल्याण और विकास में देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक है। राज्य विधानसभा तथा विधान परिषद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना की समावेशी तथा व्यापक वृद्धि देश में आदर्श बन गयी है। राज्य प्रत्येक मोर्चे पर अभूतपूर्व तरीके से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की अभूतपूर्व सफलता उसके लोगों की दुआओं, माननीय मुख्यमंत्री के कुशल प्रशासन तथा जन प्रतिनिधियों की कड़ी मेहनत और सरकारी कर्मचारियों के समर्पण का नतीजा है।

तेलंगाना विधानसभा का सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुक्रवार को शुरू हुआ। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की सरकार के अगले सप्ताह सदन में बजट पेश करने की संभावना है। सुंदरराजन ने कहा कि आज, राज्य न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हैं बल्कि कल्याण और विकास में देश में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक है। उन्होंने यह भी कहा कि एक वक्त था जब पूरा कृषि क्षेत्र बदहाल था और आज राज्य देश के बाकी हिस्सों को आपूर्ति कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में पेयजल आपूर्ति में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

उपराज्यपाल ने कहा कि तेलंगाना निवेश के अनुकूल है और सूचना प्रौद्योगिकी तथा अन्य क्षेत्रों में शीर्ष कंपनियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित करता है। विधानसभा सत्र को शनिवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ई. राजेंद्र ने राज्यपाल के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेलंगाना के लोगों और युवाओं के बीच अशांति है जबकि सरकार ने राज्यपाल से ‘‘झूठ’’ बुलवाया है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल का भाषण खुद सरकार ने लिखा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़