यूक्रेन में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए सारे प्रयास करना सरकार का कर्तव्य: कांग्रेस

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि रूस, यूक्रेन और नाटो को बातचीत जरिए तत्काल शांति बहाल करना चाहिए तथा सभी मुद्दों का स्थायी समाधान निकालना चाहिए।
उसने कहा, ‘‘हम युद्ध क्षेत्र में फंसे हुए हजारों भारतीय छात्रों एवं नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘कांग्रेस पार्टी अपील करती है कि सभी तरह की शत्रुता को तत्काल खत्म किया जाए और लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए भौगोलिक रूप से तय मानवीय गलियारा बनाया जाए जिसका दोनों पक्ष सम्मान करें।’’ उसने आह्वान किया कि रूस, यूक्रेन और नाटो को गंभीर संवाद करना चाहिए ताकि शांति बहाल हो सके और सभी मुद्दों का स्थायी समाधान निकाला जा सके। कांग्रेस ने जोर देकर कहा, ‘‘यह भारत सरकार का कर्तव्य है कि हमारे सभी नागरिकों को वापस लाने के लिए सारे प्रयास किए जाएं। यह स्मरण करना आवश्यक है कि भारत ने अतीत में खाड़ी युद्ध के दौरान, लेबनान, लीबिया और इराक से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए अपनी वायुसेना और नौसेना के माध्यम से सफल व्यापक अभियान चलाया और साथ ही किसी दलीय दुष्प्रचार में भी नहीं पड़ा।’’AICC statement on Ukraine:
— Congress (@INCIndia) March 7, 2022
It is the duty of Government of India to make all efforts to bring back our citizens and it is important to remember and recall that India has in the past undertaken successful large-scale operations by its Air Force and Navy to evacuate Indians. pic.twitter.com/EfGpJ1EUMU
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायकों ने जीतू पटवारी के ऐलान से खुद को किया अलग, बीजेपी ने पटवारी की इस हरकत को बताया लोकतंत्र की हत्या
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की और करीब 35 मिनट तक चली इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में उभरती परिस्थितियों पर चर्चा दोनों नेताओं के बीच बात ऐसे समय में हुई है, जब रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन से छात्रों समेत अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत हर संभव प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी आज रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से भी बात करेंगे।
अन्य न्यूज़













